गुलाबों की खुशबू और महक से खिल उठा सिटी पार्क

0
365
City park blossomed with the fragrance and fragrance of roses. ​
City park blossomed with the fragrance and fragrance of roses. ​

जयपुर। रोज सोसायटी आफ राजस्थान की ओर से मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 49 वीं गुलाब प्रदर्शनी मैं 500 से अधिक विभिन्न श्रेणियां के गुलाबों को प्रदर्शित किया गया । प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान आवासन मंडल जेडीए नगर निगम ग्रेटर एवं हेरिटेज की ओर से यह आयोजन किया गया । गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 1974 से लगातार किया जा रहा है । गुलाब प्रदर्शनी में प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार होटल रामबाग पैलेस एवं द्वितीय पुरस्कार रामलाल को दिया गया । इसी प्रकार किंग ऑफ द शो जेडीए जयपुर क्वीन ऑफ़ द शो पीडी उदयपुर को दिया गया।

प्रदर्शनी 7 ग्रुपों में भर्ती गई जिसमें विभिन्न श्रेणियां के ढाई सौ पुरस्कार सहित रोज लवर को लुभाने के लिए गार्डनिंग हॉबी को प्रोत्साहित कर बागवानी के बारे में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में इस पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार, पूर्व आईसीसी श्रीवास्तव, पवन अरोड़ा, कलाकार रंजना चौधरी, अमित अग्रवाल एवं बी एल स्वामी मैं विजेताओं को पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान किये । इस अवसर पर जयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के 400 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा आन सपोर्ट पेंटिंग कंपटीशन में भाग लिया । पेंटिंग कंपटीशन में तनवीर सोलंकी टैगोर विद्या भवन को प्रथम, प्रियांशी सक्सेना टैगोर विद्या भवन को देती है रंजना कुमारी टाइनी टाट्स एवं उदित कुमार टैगोर विद्या भवन को तृतीय पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर 43 ट्राफियां एवं 250 पुरस्कारों का वितरण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here