DST ने धोखाधडी के मामले में पिछले पांच महीने से फरार एक इनामी बदमाश को पकड़ा

0
392

जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) के दो पुलिस कांस्टेबलों ने लाखों रुपए की धोखाधडी के मामले में पिछले पांच महीने से फरार एक इनामी बदमाश को पकड़ा है। जानकरी के अनुसार दोनों पुलिस कांस्टेबलों के पकड़ने के दौरान इनामी बदमाश ने धक्का देकर भागने की कोशिश की,लेकिन पीछा करते हुए उसे पकड लिया गया। बनीपार्क थाना पुलिस आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम के कास्टेबल कोमल सिंह और रामेश्वर को सूचना मिली थी कि बनीपार्क थाने में पिछले पांच महीने पहले दर्ज लाखों रुपए की धोखाधडी के मामले में एक हजार का इनामी बदमाश मुकेश कुमार को हरमाड़ा इलाके में घूमता दिखाई दिया है।

फरारी काट रहे इनामी बदमाश को ढूंढते हुए स्पेशल टीम के दोनों कांस्टेबल हरमाड़ा पहुंचे। टोडी मोड़ पर इनामी बदमाश मुकेश के दिखाई देने दोनों कांस्टेबल ने पकड़ लिया। पुलिस के पकड में आने का पता चलने पर आरोपी मुकेश ने धक्का देकर भागने का प्रयास किया। कांस्टेबल कोमल सिंह और रामेश्वर ने इनामी बदमाश मुकेश कुमार को छुड़ाकर भागने नहीं दिया। बनीपार्क थाना पुलिस ने इनामी बदमाश मुकेश कुमार गुर्जर (44) पुत्र श्रवण कुमार निवासी सीकर रोड हरमाड़ा को गिरफ्तार कर बनीपार्क थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

इस संबंध में बनीपार्क थाने में चिडावा झुंझुंनू निवासी भूपेन्द्र कुमार ने 31 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी मुकेश कुमार के परिचित होने के कारण वह जानते है। 7 अक्टूबर को आरोपित मुकेश ने खाने-पीने का सामान लेकर आने की कहकर उससे स्कॉर्पियो गाड़ी की चाबी मांगी। काफी समय तक वापस नहीं लौटने पर काफी कॉल करने के बाद आरोपी मुकेश ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। काफी दिनों के इंतजार के दौरान मुकेश न एक इकरारनामे की फोटो भेजी। जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी का सौदा 14.51 लाख में कर मुकेश के नाम बेचान करना मिला। इकरारनामे में उसके फर्जी डॉक्यूमेंट और साइन किए गए थे। एडवोकेट राजेन्द्र यादव के नाम की सील और साइन किया था। एडवोकेट के बारे में पता करने पर उनका देहांत काफी समय पहले होने का पता चला। धोखे का पता चलने पर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here