सांई बाबा के मंदिर हुआ फागोत्सव का  आयोजन

0
202
Phalguna month begins, the pomp and show of Phag will last for a month
Phalguna month begins, the pomp and show of Phag will last for a month

जयपुर। फाग माह की शुरूआत होते ही जगह –जगह फागोत्सव की रगत नजर आने लगी है। शहर के विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव के माध्यम से भगवानों का रिझाया जा रहा है। गुरूवार को बापू नगर में स्थित सांई बाबा मंदिर में सायं 7 से 9 बजे तक फूलों की होली खेली गई।  जिसमें सैकड़ो महिलाएं साईं बाबा मंदिर प्रांगण में शामिल हुई। श्वेता शर्म ने बताया कि हर साल फाग माह में इसी तरह से फागोत्सव मनाया जाता है। जिसमें आसपास के कई स्थानीय लोग इस उत्सव में शामिल होते है। इस उत्सव में साईं बाबा का अभिषेक कर उनका श्रृंगार किया गया और 51 किलों रंग –बिरंगे फूलों से मंदिर प्रांगण को सजाया गया। जिसके पश्चात महिलाओं ने फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के समापन में भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here