चालक का अपहरण कर टैक्सी लूट के मामले में चार गिरफ्तार

0
212

जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने चालक का अपहरण कर टैक्सी के साथ नकदी व अन्य सामान लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से टैक्सी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बाड़ी धौलपुर निवासी बबलू मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि सात फरवरी को किसी ने उसकी कार उबर कम्पनी से बुक की थी। इस पर वह भैरू सर्किल प्रतापनगर पहुंचा। वहां पर एक युवक ने कहा कि मेरे दोस्त के पिता का देहांत हो गया है, वहां जाना है।

इस पर वह आरोपी को लेकर खेड़ली पहुंचा। वहां पर उनके साथ कुछ अन्य लोग शामिल हो गए। इस दौरान उसकी गाड़ी का दो बाइक पर सवार 5 युवकों ने पीछा किया और भनोकर गांव की तरफ जाने के दौरान बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर एक रुपए की डिमांड की। उससे 11500 नकद और 5200 रुपए स्केनर पर डलवा लिए। इसके बाद बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन सहित अन्य सामान भी छीन लिए। इसके बाद बदमाश उसे उदयपुरा के पास गाडी से पटक कर कार लेकर चलते बने। इस मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय जनक गुर्जर निवासी भुसावर, 22 वर्षीय हरिओम निवासी भुसावर,20 वर्षीय लाखन सिंह निवासी दौसा और 23 वर्षीय लखन गुर्जर निवासी अलवर को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here