जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास की ओर से रविवार, 10 मार्च को अर्पित नगर बस्ती वैशाली नगर बंजारा बस्ती में सुबह 9 बजे से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के विद्वानों की टोली यज्ञ संपन्न कराएगी। शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर बैठक हुई। इसमें घुंमतु जातियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बैठक में स्वागत, भोजन, हवन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। घुमंतू जाति उत्थान न्यास के जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2025 में मनाए जाने वाले शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जयपुर में 108 घुमंतू बस्तियों में हवन के कार्यक्रम प्रस्तावित है। अपनी बस्ती अपना हवन श्रृंखला का 8 वा आयोजन है। इस मौके पर शेल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।




















