पुरसनाराम साहिब का 191वां जन्मोत्सव

0
281

जयपुर। सिंधी समाज के प्रमुख संत स्वामी पुरसनाराम साहिब का 191वां जन्मोत्सव स्वामी पुरसनाराम साहिब पार्क, सेक्टर 4 ,जवाहर नगर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पुरसनाराम साहिब मंडल अध्यक्ष साईं मुकेश साध ने बताया कि धर्म ध्वजा फहरा कर महोत्सव का आगाज हुआ विशाल शोभायात्रा निकल गई जवाहर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सेक्टर 4 स्थित स्वामी पुरसनाराम साहिब पार्क पहुंचीं। शोभायात्रा की अगुवाई गजराज ने की। कलश यात्रा का आकर्षण केंद्र रथ में सवार स्वामी जी की चित्र झांकी रही।

301 महिलाएं गुलाबी रंग की वेशभूषा में सिर पर गंगाजल पूरित कलश धारण कर मंगल गान गाती चल रहीं थीं । भारत की प्रसिद्ध बालक मंडली कटनी के गायक गोरधन उदासी ,दिलीप उदासी की सिंधी संगीत की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूमने लगे। आयोजन मे 191 पौंड का शाकाहारी केक काटा गया, पल्लव प्रार्थना के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here