पुलिस महानिदेशक ने रिजर्व पुलिस लाईन में नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र का किया उद्धाटन

0
378

जयपुर। पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन में 57 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया है उन्होंने पुलिस लाईन के बैरिक्स तथा पुलिस मैस का भी निरीक्षण किया हैं। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू के रिजर्व पुलिस लाईन पहुंचने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पूष्पगुच्छ एवं जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया हैं।

इस अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन प्रीति चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई, द्धितीय कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मोनिका सैन, पुलिस उपायुक्त पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी, पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाईन नवाब खान सहित सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here