कार के चारों टायर खोलकर पत्थरों पर खड़ा कर गए बदमाश

0
185

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में चोर कार के चारों टायर खोलकर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। यहीं नहीं बदमाश कार का पीछे का शीशा तोड़कर उसकी आरसी और अन्य दस्तावेज भी ले गए। पुलिस के अनुसार जीपी कॉलोनी निवासी मनीष कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसने रात को कार अपने घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार के चारों टायर गायब थे। कार को पत्थरों पर खड़ा कर चोर टायर ले गए। यहीं नहीं बदमाशों ने कार का पीछे का शीशा भी तोड़ दिया और गाडी की आरसी ले गए। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारी

आदर्श नगर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी कार को स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने टक्कर मार कर भाग रही कार को रुकवाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार की तलाश कर रही है।


पुलिस ने बताया कि साकेत कॉलोनी आदर्श नगर निवासी मोबिल जीनवाल (32) ने मामला दर्ज करवाया कि वह राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट है। गुरुवार रात को उन्होंने अपनी कार घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। देर रात 11.38 बजे सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में 5-6 लोग सवार होकर आए। लापरवाही से ड्राइव कर स्कॉर्पियो से उनकी खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। धमाके की आवाज सुनकर लोग रोड पर निकल आए। इस पर बदमाश वहां से भाग निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here