नाबालिग का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने में तीन आरोपित गिरफ्तार

0
296

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण और फिरौती की झूठी कहानी रची थी। नाबालिग ने टे्डिंग में रुपये लगाने पर कर्जा होने पर रुपये चुकाने के लिए षड्यंत्र रचा था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 मार्च को नाबालिग का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने में विनोद बैरवा निवासी दौसा हाल प्रताप नगर,अजय महावर निवासी गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर और शुभम कड़ाकोटी निवासी उत्तराखंड हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अपहृत बालक व आरोपित आपस में दोस्त है तथा पार्क में साथ खेलते हैं।
अपहृत बालक ट्रेडिंग में रुपये लगा रखे थे जिस कारण उसके कर्जा हो गया था। इस कर्ज उसके द्वारा अपने साथी व आरोपितों से लिया हुआ था।

इस कर्ज को चुकाने के लिये अपहृत बालक अपने दोस्तों और आरोपितों के साथ चला गया तथा अपने माता-पिता से स्वयं का अपहरण हो जाने की झूठी कहानी बता कर 05 लाख रुपये फिरौती की मांग की। पुलिस का दबाव बढ़ता देख अपहृत बालक को उसके साथियों द्वारा उसके घर के पास छोड दिया गया। अपहृत बालक द्वारा पुलिस को भी पूछताछ में झूठी कहानी बताई गई। लेकिन कुछ ही समय बाद स्वयं को घिरता देख असलियत जाहिर कर दी। इस मामले में अपहृत बालक की संदिग्ध आपराधिक भूमिका के सम्बन्ध म में जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here