भक्तों ने खेली गोविन्द संग फूलों की होली

0
328

जयपुर। मन्दिर श्री गोविन्द देव जी में महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में फाल्गुन मास के चलते फुलों की होली महोत्सव मनाया। जिसमें भजन गायक वृन्दावन से पधारे अनुराग महाराज, विठ्ठल महाराज द्वारा होली के भजन सुनाकर ठाकुर जी को रिझाया। इस अवसर पर सरस निकुंज आचार्य पीठ के अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण भैया महामंडलेश्वर मनोहर दास, पंचमुखी हनुमान के महन्त रामरज दास महाराज वृंदावन के सन्त समाज सेवी सुरेश, राजेन्द्र, मनीष और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भक्तों ने ठाकुर संग ब्रज की फुलों की होली खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here