विजयवर्गीय वैश्य महिला मंडल एवं राधे-राधे ग्रुप ने खेली फूलों की होली

0
625
Vijayvargiya Vaishya Mahila Mandal and Radhe-Radhe Group played Holi of flowers.
Vijayvargiya Vaishya Mahila Mandal and Radhe-Radhe Group played Holi of flowers.

जयपुर। विजयवर्गीय महिला मंडल जयपुर ने हर साल की तरह इस वर्ष भी राधे-राधे ग्रुप के साथ रविवार को फागोत्सव का आयोजन रामेश्वर महादेव मंदिर ,महारानी फार्म के प्रांगण में किया गया। मंदिर प्रांगण में गुलाबी रंग के परिधानों में सजी सभी महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर प्रेम के रंग में रंग कर भारतीय त्यौहार होली को एकता के सूत्र में बांधा।

विजयवर्गीय महिला मंडल की अध्यक्ष शुकन्तला विजयवर्गीय ने बताया कि इस तरह के आयोजन को उद्देश्य महिलाओं को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम की संयोजिका निर्मला विजयवर्गीय व मधु शर्मा रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत राधा गोविंद के विग्रह को गुलाल अर्पण कर दीप प्रज्जवलन करके की गई। मंदिर प्रांगण में राधा गोविंद व शिव परिवार की फूलों से बहुत सुंदर झांकी सजाई गई। गणेश जी ,माता जी व भोले बाबा के भजनों के साथ फाग उत्सव की शुरुआत हुई जिसमें गीतों का दौर जारी रहा। फागोत्सव में सभी महिलाएं ताल से ताल मिला कर खूब थिरकी।

महिलाओं ने होली खेले रधुवीरा , रंग मत डारे रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे, रंग लगा दे रसिया, नैना नीचा करले श्याम ने रिंझावे ली काई इत्यादि बहुत सारे फाग के गीतो के साथ सुर में मिलाकर समा बांधा व जम कर नृत्य किया। इन्दू विजयवर्गीय व अर्चना विजयवर्गीय ने भगवान कृष्ण -राधा स्वरूप धारण कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। लीना शर्मा व शकुन्तला विजयवर्गीय ने शंकर व गौरा का रूप धर भक्तों को खूब रिझाया! भूमिका विजयवर्गीय, मोनिका विजयवर्गीय व अनीशा विजयवर्गीय ने सखी रूप धर कान्हा को खूब रिझाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here