बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाश लूट ले गए जंतर

0
192

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की और सोने का जंतर लूट कर ले गए। यह घटना 17 मार्च की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला धापा देवी (70) निवासी बस्सी अपने घर के पास गली में घूम रही थी। इस दौरान बाइक पर 2 युवक आए। इनमें से एक युवक बाइक से उतरा और बुजुर्ग महिला के पास जाकर पूछा कि यह रास्ता कहां जाता है। इस पर धापा देवी ने युवक से बात करना शुरू किया। तभी युवक ने उसके गले में पहने सोने जंतर को लूटने की कोशिश की।

बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने उसके साथ हाथापाई करते हुए सोने के जंतर को तोड़ लिया। इसके बाद बदमाश बाइक की तरफ जाने लगा तो महिला ने बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने उसे नीचे गिरा दिया और करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बदमाशों के घसीटने से बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर और सिर पर चोट आ गई। जब बुजुर्ग महिला से दर्द सहन नहीं हुआ तो उन्होंने आरोपी को छोड़ दिया। महिला के चिल्लाने पर कॉलोनी के एक व्यक्ति ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उनको पकड़ नहीं पाया। सीसीटीवी में सामने आया कि लुट की वारदात में उपयोग में ली गई बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है।

महिला के बेटे गिर्राज ने बताया कि मां के लिए 4 महीने पहले ही 85 हजार रुपए से सोने का जंतर बनवाया था। बदमाशों ने जिस तरह से मारपीट कर उनके साथ लूट की है, उससे वह काफी डरी हुई हैं। डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही कई दूसरी जगहों से भी सीसीटीवी फुटेज उठाए जा रहे हैं। इस तरह की वारदात करने वाले बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है।

बाइक सवार बदमाश ने डॉक्टर से छीना मोबाइल

विद्याधर नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक डॉक्टर के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया।
पुलिस के अनुसार सेक्टर 10 विद्याधर नगर निवासी डॉ जितेद्र कुमार ने मामला दर्ज कर कि वह गौतम गार्डन के पास टहल रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here