जालौर में डीएसटी व थाना भीनमाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली प्रतिबंधित टैबलेट जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

0
287
Accused arrested after confiscating banned drug tablets
Accused arrested after confiscating banned drug tablets

जालौर। डीएसटी व थाना भीनमाल पुलिस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर एनडीपीएस घटक युक्त प्रतिबंधित ट्रामाडोल, एडनोक, एडिटेक्स व निजटोर ड्रग की कुल 45960 टैबलेट्स बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 83 लाख 84 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी छगनलाल चौधरी पुत्र भावा राम निवासी निम्बावास को गिरफ्तार किया है।

एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ अनराज राजपुरोहित के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि निम्बावास निवासी छगनलाल चौधरी ने अपने घर में नशे की बड़ी खेप छुपाई हुई है।

इस सूचना पर डीएसटी प्रभारी बलदेवाराम व थाना प्रभारी भीनमाल घेवर राम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छगनलाल के घर दबिश देकर अवैध रूप से भंडारण की गई एनडीपीएस घटक युक्त नशीली प्रतिबंधित दवाइयां जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत छगनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान नशीली दवाइयां के साथ ग्रेसटोप्रो की 240 टैबलेट मिली। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पा सोलंकी द्वारा प्रथक से रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।

ये टेबलेट्स की गई जब्त

मौके से पुलिस ने ट्रामाडोल टेबलेट के 73 पैकेट, एक पैकेट में 50 टेबलेट- कुल 36500 टेबलेट, ऐडनोक टेबलेट के 14 पैकेट, एक पैकेट में 100 टेबलेट कुल 1400 टेबलेट, एडीटेक्स नं. 10 टेबलेट के 71 पैकेट, एक पैकेट में 100 टेबलेट कुल 7100 टेबलेट व निजटोर (NIZTOR) टेबलेट के 3 पैकेट में कुल 960 टेबलेट इस प्रकार कुल 45960 टैबलेट बरामद की।

तरीका वारदात

गिरफतार मुलजिम छगन राम ने बताया कि जोधपुर निवासी व्यक्ति अलग -अलग मोबाईल नम्बरों से कॉल कर टेबलेट का आर्डर लेता हैं। वह पेमेन्ट हवाला के जरिये भेज देता था। जोधपुर से टेबलेट्स बस से उसके पास पहुंचती। जिसे वह भीनमाल क्षेत्र के मेडिकल स्टोर, नशा करने वाले व्यक्तियों के अलावा कुछ टेबलेट अफीम बनाने वालों को भी बेचता था।

कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य

इस कार्रवाई में सीओ अनराज राजपुरोहित, थाना प्रभारी घेवर राम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, दिनेश कुमार देशराज, शेर सिंह, पुनाराम व महिला कांस्टेबल मौसम, डीएसटी से प्रभारी बलदेवाराम, कांस्टेबल ओमकार सिंह, रमेश कुमार तथा एसपीओ से हेड कांस्टेबल छतरपाल व कांस्टेबल किशन लाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here