ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘जयपुर पुलिस ने चार महिलाओं सहित दस आरोपितों को पकड़ा

0
345
Police arrested ten accused including four women
Police arrested ten accused including four women

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत ड्रग्स और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ शुक्रवार को विश्वकर्मा, विद्याधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना, चौमू, कानोता, सोडाला, बिन्दायका एवं मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं सहित दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 01 ग्राम, देषी शराब के 1706 पव्वे (लगभग 36 पेटी) अंग्रेजी शराब के 418 पव्वे (लगभग 09 पेटी), बीयर के 167 बोतल (लगभग 14 पेटी) एवं बिक्री राशि 305060 रुपये, 01 चौपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोस ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए पतासी सांसी निवासी देवली हाल विष्वकर्मा, संजय मीणा निवासी विद्याधर नगर जयपुर,भीमसिंह बैरवा निवासी बांदीकूई जिला दौसा हाल ट्रांस्पोर्ट नगर ,सुरेश निवासी मंडावरी जिला दौसा हाल मुहाना जयपुर,मीना सांसी निवासी मंडावा जिला झुनझूनू हाल चौमू, रतनलाल मीणा निवासी षिवदासपुरा,सुभाष चन्द मीणा निवासी गुढागोडजी उदयपुरवाटी जिला नीम का थाना हाल सोडाला,सुनील खटीक निवासी केकड़ी जिला केकड़ी हाल बिन्दायका ,सुनिता निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक हाल मालवीय नगर जयपुर और चन्द्रकला मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक 01 ग्राम, देषी शराब के 1706 पव्वे (लगभग 36 पेटी) अंग्रेजी शराब के 418 पव्वे (लगभग 09 पेटी), बीयर के 167 बोतल (लगभग 14 पेटी) एवं बिक्री राषि 305060 रुपये, 01 चौपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से मादक पदार्थ और अवैध शराब की खरीद-फरोख्त में बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here