ई रिक्शा सवार चार बदमाशों ने किया मूक बधिर लड़की के अपहरण का प्रयास

0
380
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में धुलंडी के त्योहार पर दिन-दहाड़े ई रिक्शा सवार चार बदमाशों ने नाबालिग मूक बधिर लड़की का अपहरण करने की कोशिश की। नाबालिग लड़की ने संघर्ष कर हाथ छुड़ाया और ई-रिक्शा से नीचे कूद गई। इस दौरान बदमाशों ने उसके बाल पकड़ लिए और करीब 200 मीटर तक घसीटकर ले गए। इससे नाबालिंग घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार बृजमंडल कॉलानी में सुबह करीब 11 बजे ई रिक्शा में सवार होकर चार बदमाश आए और गली में खेल रही बच्ची को ई-रिक्शा से खींचने लगे। बालिका को घसीटते देखा तो कॉलोनी के लोग और परिजन दौड़कर आए। लोगों के पीछा करने पर बदमाश नाबालिग को लहूलुहान हालत में सड़क पर फेंक कर भागने लगे, लेकिन लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया। ई-रिक्शा सवार 3 बदमाश मौके से भाग निकले, लेकिन ड्राइवर मनोज को लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क पर घसीटने के कारण नाबालिग के हाथ और पैर में चोटें आई है। परिजनों ने उसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया।

नाबालिग के पिता ने बताया कि धुलंडी के मौके पर उनकी नाबालिग बेटी सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर होली खेल रही थी। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार 4 बदमाश आए और नाबालिग बेटी का हाथ पकड़कर ई-रिक्शा में खींच लिया। उसकी बेटी ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों के चंगुल से छूटकर ई-रिक्शा से कूद गई। लोगों को आते देख बदमाशों ने उसकी बेटी को सड़क पर छोड़ दिया और भागने लगे। तीन बदमाश तो फरार हो गए, लेकिन ई-रिक्शा ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कॉलोनी के रहने वाले दिलीप सिंह महरौली ने बताया कि घटना के दौरान लोग कॉलोनी के बाहर होली खेल रहे थे। पहले सब को लगा कि जानकार होंगे और होली खेल रहे हैं, लेकिन जब बच्ची चलते ई-रिक्शा से कूदी और बदमाशों ने उसके बाल पकड़ कर घसीटना शुरू किया तो कॉलोनी के लोगों ने ई-रिक्शा का पीछा करना शुरू किया। शोर सुनकर बदमाशों ने पहले बच्ची को छोड़ा और ई-रिक्शा को छोड़कर भागने लगे, लेकिन लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया।

ये बदमाश बच्ची के साथ गलत काम करने के लिए उसका किडनैप कर ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। लोगों ने ई-रिक्शा ड्राइवर मनोज को पकड़ लिया था, जबकि साजिद, योगेश और एक अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। मनोज से पूछताछ के आधार पर फरार तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी है। हादसे में गंभीर घायल पीड़िता का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here