दहेज प्रताड़ना मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

0
312

जयपुर। महिला थाना उत्तर ने दहेज प्रताड़ना मामले में दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। महिला थाना उत्तर थानाधिकारी मंजुला मीणा ने बताया कि दहेज प्रताड़ना मामले में दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी लालचंद स्वामी निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है।

राहगीरों ने मोबाइल छीनने वाला शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

सुभाष चौक थाना पुलिस ने राहगीरों ने मोबाइल छीनने वाले एक शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन महंगे मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि राहगीरों ने मोबाइल छीनने वाले एक शातिर मोबाइल स्नेचर समीर निवासी रामगंज को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से तीन महंगे मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here