आईपीएल पर सट्टा लगाते छह सटोरिए गिरफ्तार

0
178

जयपुर। प्रताप नगर पुलिस थाना ने आईपीएल मैच पर अवैध रूप से सट्टा खेलते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आईपीएल के दौरान अवैध रूप से खेले जाने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व खाईवाली सट्टा पर निगरानी और रोकथाम के तहत नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सूचना मिलने पर सेक्टर 19 प्रताप नगर स्थित एक होटल में दबिश दी। होटल से आईपीएल में आरसीबी बनाम केकेआर की टीम वाले मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर महाराज सिंह, जयसिंह कुन्तल, लव कुमार, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मोनू, कर्ण सिंह व वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 9 मोबाइल के साथ दो चार्जर व कुल 1300 रुपए जब्त किया गया। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है। कर्ण सिंह यूपी तो बाकी आरोपी भरतपुर के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here