पीएम मोदी की कोटपूतली में जनसभा मंगलवार को, तैयारियां पूरी

0
308

जयपुर। जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कोटपूतली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार दोपहर 01ः50 पर कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने ग्राम मोलाहेड़ा स्थित सभास्थल पर पहुंचेगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने बताया कि पीएम मोदी की सभा को लेकर पांडाल, पार्किंग, टेंट, भोजन और जल व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है। कल की सभा को लेकर जयपुर ग्रामीण की जनता में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के लिए पार्किंग और वाहन व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here