पिंक सिटी प्रेस क्लब: प्रबंध कार्यकारणी 20 24 -25 को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह

0
408
Pink City Press Club: Managing Executive Election Certificate Distribution Ceremony on 20th 24th -25th
Pink City Press Club: Managing Executive Election Certificate Distribution Ceremony on 20th 24th -25th

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ , महासचिव योगेन्द्र शर्मा पंचौली ,उपाध्यक्ष के दो पदों पर विमल सिंह तंवर और राहुल भारद्वाज , कोषाध्यक्ष पद पर गिरिराज प्रसाद गुर्जर, कार्यकारिणी के दस पदों पर डॉ.मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सत्य पारीक, सिद्वार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम पण्डित जी, शालिनी श्रीवास्तव और उमंग माथुर निर्वाचित घोषित किए गए है।

सभी विजेताओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल एल शर्मा व समस्त टीम ने विजेताओं को विधिवत समारोह पूर्वक विधायक वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा जी तथा प्रवीण चंद जी व अनिल बोडा जी के कर कमल से निर्वाचन प्रमाण पत्र साफा माला पहना कर वितरित किए तथा पूर्व कार्यकारिणी का भी सम्मान किया साथ ही निर्वाचन मे लगी समस्त टीम व कर्मचारियों का भी अभिनंदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here