SOG ने पकड़े आरपीए से और 15 ट्रेनी एसआई

0
358

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के मामले में मंगलवार को राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची और वहां पर ट्रेनिंग कर रहे 15 एसआई को पकड़ कर एसओजी मुख्यालय लेकर आई। इनमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। ये सभी अभ्यर्थी परीक्षा टॉपर रहे है।

एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आरपीए पहुंची और वहां पर ट्रेनिंग कर रहे संदिग्ध एसआई से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन किया है। जब एसओजी आरपीए पहुंची तो सभी एसआई क्लास ले रहे थे। गौरतलब है कि आरपीए से पूर्व में अरेस्ट 14 एसआई से पूछताछ में कई अहम जानकारी एसओजी को मिली थी। पूछताछ में सामने आया था कि आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे कई और ट्रेनी एसआई ने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे। सभी को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय ले गई है।

जयपुर के हसनपुरा स्थित परीक्षा केंद्र रविंद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एसआई भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में पहले 14 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पास हुए सभी ट्रेनी एसआई की डमी परीक्षा ली थी। ट्रेनी एसआई को वही पेपर हल करने के लिए दिया था, जो साल 2021 की परीक्षा में आया था। इस दौरान 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए। वहीं, 400 ट्रेनी एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here