अवैध हथियार व कारतूसों की खेप पकड़ी

0
384
Consignment of illegal weapons and cartridges caught
Consignment of illegal weapons and cartridges caught

जयपुर/जैसलमेर। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर सेल की सूचना पर जैसलमेर के थाना झिंझनियाली पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ हथियार रिपेयरिंग का सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी खेत सिंह राजपूत थाना क्षेत्र के साजितो की ढाणी तेजमालता का रहने वाला है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जोधपुर रेंज स्तरीय साइक्लोनर सेल द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, अपहरण, व्यपहरण, गंभीर मारपीट, आर्म्स एक्ट, राज्य कार्य में बाधा एवं पैरोल से फरार मुल्जिम लाल सिंह उर्फ लूण सिंह निवासी जोगीदास का गांव थाना झिंझनियाली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में कुछ हथियार, कारतूस, विस्फोटक पदार्थ एवं हथियार मरम्मत का सामान थाना झिंझनियाली क्षेत्र में भी देना बताया।

इस पर पुलिस टीम खेत सिंह राजपूत को डिटेन कर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस इत्यादि बरामद किये। आरोपी के पास से पुलिस ने एक 12 बोर गन, एक टोपीदार गन, 637 जिंदा कारतूस, 440 खाली कारतूस, 560 ग्राम विस्फोटक पदार्थ एवं हथियार रिपेयरिंग का सामान बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here