श्री कृष्णदेवाचार्य ‘पयोहारी’ जी महाराज की जयंती

0
380
Birth anniversary of Shri Krishnadevacharya 'Pyohari' Ji Maharaj
Birth anniversary of Shri Krishnadevacharya 'Pyohari' Ji Maharaj

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में संस्थापक आचार्य श्री कृष्णदास जी पयोहारी महाराज की जयंती गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मनाई गई। श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा प्रातः पयोहारी बाबा की गुफा पर उनके चित्र का पूजन किया दुग्ध और दुग्ध से निर्मित मिष्ठान का भोग लगाया गया ।

श्री गलता जी स्थित सभी मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार कर भोग लगा कर विशेष पूजा अर्चना की। पयोहारी जी महाराज की विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्री गलता जी में पयोहारी जी महाराज द्वारा प्रज्जवलित किये गए 521 वर्ष प्राचीन “अखण्ड-धूणा”का भी पूजन किया गया भक्तों द्वारा पयोहारी जी महाराज की अति प्राचीन गुफा की सामूहिक महाआरती की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here