गणगौर महोत्सव: महिलाओं ने  गणगौर ईशर की पूजा-अर्चना कर गाए मंगल गीत

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट राजस्थान महिला इकाई महिला जयपुर की और से गणगौर महोत्सव सीजन 4 का आयोजन होटल निरवाना पैलेस हेरिटेज में हुआ।

0
1960
गणगौर महोत्सव
गणगौर महोत्सव

जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट राजस्थान महिला इकाई महिला जयपुर की और से गणगौर महोत्सव सीजन 4 का आयोजन होटल निरवाना पैलेस हेरिटेज में हुआ।  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मधु राठौर ने बताया कि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।  गणगौर राजस्थान का मुख्य त्यौहार है और हमारी इकाई द्वारा हमारी संस्कृति व कलर को बढ़ावा देना है । आज की जनरेशन हमारे पारंपरिक त्योहार से दूर हो रही है।  उन्हें में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिलाएं कई काम कर रही है।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीमा चौहान ने बताया कि हमारे मुख्य अतिथि मीनाक्षी राठौर राजस्थानी सिंगर , विजया सोलंकी, श्वेता बाईसा, शोभा तोमर, शिव ज्वेलर्स,  शोभा तोमर,  मीनाक्षी बाईसा उदयपुर, सुमन बाईसा, पूनम तंवर नेशनल फैशन डिजाइनर महिला द्वारा सर्वप्रथम गणगौर ईशर का पूजन किया गया। तथा गणगौर के मंगल गीत गाए गए ।  उसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

आयोजक में मुख्य  जीवन,अनिता चौहान, कंचन शेखावत, निशा, राजावत,  सुनीला राजावत, रंजना बाईसा, उमा जी , मनीषा , रावी , मंजू , उर्मिला  रहे। जिसमें डांस गीत एक्टिंग बेस्ट पोशाक बेस्ट एक्टिंग आदि । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक ही उद्देश्य है कि हम अपने राजस्थान के रंग व उत्सव तथा संस्कृति से जुड़े रहे। इस प्रोग्राम में जयपुर की के बाहर से भी ए में लोगों ने हिस्सा लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here