CST ने पांच-पांच हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को किया दस्तयाब

0
293
CST arrested three accused with rewards
CST arrested three accused with rewards

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने पांच-पांच हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को दस्तयाब कर कोतवाली थाना जिला दौसा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी ने पांच-पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी कमलेश शर्मा उर्फ कमल निवासी हरमाड़ा, आकाश उर्फ भूपेश बायल निवासी अजीतगढ़ जिला सीकर हाल हरमाड़ा और अमित कुमार उर्फ रवि पंडित निवासी कानोता को चांदपोल जयपुर से दस्तयाब कर कोतवाली थाना जिला दौसा के सुपुर्द किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here