दो देशी पिस्टल और दस जिंदा कारतूस महिला तस्कर गिरफ्तार

0
161
Woman smuggler arrested with two country made pistols and ten live cartridges
Woman smuggler arrested with two country made pistols and ten live cartridges

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए एक महिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला तस्कर से दो देशी पिस्तौल मैगजीन सहित दस जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार महिला से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मुरलीपुरा थाना पुलिस ने सुमित्रा देवी चिचडोली जिला नीम का थाना हाल गणेश नगर मुरलीपुरा को दो देशी पिस्टल मैगजीन,तीन खाली कारतूस सहित दस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार महिला अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर सौरभ उर्फ पुरण की बहन है। सौरभ ने अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए अपनी बहन के पास रखे था। इस में स्पेशल टीम के अनिल कुमार और मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here