ड्राई फ्रूट की दुकान में सेंधमारी, दीवार तोड़ काजू –बादाम चोरी

0
212
Burglary in dry fruit shop
Burglary in dry fruit shop

जयपुर। कानोता थाना इलाके में शातिर चोरों ने एक ड्राई फ्रूट की दूकान की दीवार तोड़कर उसमें रखे काजू –बाराम चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित को मामले की जानकारी दूसरे दिन चली। अज्ञात बदमाशों ने करीब 8 महीने पहले भी इसी दुकान को निशाना बनाया था। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के बताए अनुसार नायला रोड पर रामअवतार अशोक कुमार कट्टा नाम से ड्राई फ्रूट की दुकान है शनिवार को अज्ञात चोर सीढ़ियो की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर और वहां से काजू –बादाम और रेजगारी सहित नोट की गड्डियां सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।

पीड़ित को मामले की जानकारी रविवार को दुकान पहुंचने पर चली। बताया जा रहा है कि करीब आठ महीने पहले भी चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here