महंगी साइकिल चोरी करने वाले दिनेश और विष्णु गिरफ्तार

0
188
Dinesh and Vishnu arrested for stealing expensive bicycle
Dinesh and Vishnu arrested for stealing expensive bicycle

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महंगी साइकिल और गैस- सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश दिनेश सैनी और विष्णु शर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से तेरह चोरी की महंगी साइकिल और एक गैस सिलेंडर जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महंगी साइकिल और गैस- सिलेंडर चोरी करने वाले दिनेश कुमार सैनी निवासी टोक हाल सांगानेर जयपुर और विष्णु शर्मा निवासी दौसा हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तेरह चोरी की महंगी साइकिल और एक गैस सिलेंडर बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित आदतन अपराधी है और अपने परिवार वालों से अलग रहते है। जो रात्रि में फुटपाथ पर सोते है और दिन में रेकी कर साइकिल चोरी की वारदात करते है साथ ही उनसे मिले पैसों से शौक-मौज और पीने के के लिए खर्च कर देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here