आरटीओ के सब इंस्पेक्टर पर वाहन का फर्जी चालान बनाने का आरोप, मामला दर्ज

0
167

जयपुर। आरटीओ के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एक वाहन का ऑनलाइन फर्जी चालान बनाने का वाहन मालिक ने मामला दर्ज करवाया है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर लेखराज कर रहे है।

पुलिस के अनुसार ललवाड़ी निवाई टोंक निवासी रामकेश जाट ने मामला दर्ज करवाया कि 21 दिसम्बर 2023 को उसके वाहन का झालाना आरटीओ के सब इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन फर्जी चालान बना दिया। वाहन पर कार्रवाई का समय 4 बजकर 2 मिनट दर्शाया गया है। जबकि इस दौरान उसका वाहन घर पर खड़ा था। सब इंस्पेक्टर अनिल बसवाल ने उससे रुपए ठगने सहित अन्य मंशा से इस कृत्य को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here