मंदिर श्री रामचंद्र जी मनाया गया सिंजारा उत्सव

0
242

जयपुर। चांदपोल बाजार में स्थित मंदिर श्री रामचंद्र जी बुधवार को सिंजारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणगौर उत्सव में श्री राम दरबार को चुन्दडी की नई पोशाक धारण कराई गई। मंदिर में चल रहे नव दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर माता सीता को सिंजारा पूजवाया गया। महिला भक्त एकत्रित होकर गणगौर माता को घेवर जिमाया ।

इस अवसर पर ढोल –नगाड़ो की धुन पर नाच गा कर ईसर गणगौर को खूब रिझाया । मंदिर परिसर में चल रही रास लीला में गुरु महिमा का वर्णन किया गया। गुरु महिमा में बताया कि बिना गुरु के कोई दिशा नहीं मिलती । ना ही बिना गुरु के गति होती है। जिसके पश्चात मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने भजन संध्या का आयोजन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here