गणगौर माता की सवारी के दौरान गुरूवार और शुक्रवार को यह रहेगी यातायात व्यवस्था

0
308

जयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रेल एवं 12 अप्रेल को शाम छह बजे गणगौर माता की सवारी निकाली जायेगी। गणगौर माता की सवारी जनानी ड्योढी से त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम होती हुई पालिका बाग (पौण्ड्रिक गार्डन) पहुंचेगी। जिसके चलते जयपुर यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए जयपुर पुलिस यातायात की ओर से दो दिवसीय व्यवस्था की गई है। गणगौर माता की सवारी के दौरान नगर परिषद की मोरी से सिटी पैलेस की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आने दिया जाएगा। आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन आतिश मार्केट व सिटी पैलेस की तरफ आवागमन निषेध रहेगा।

चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक आतिश बाजार तथा सिटी पैलस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। रामनिवास बाग चौराहा व न्यू गेट से सभी प्रकार के चौपहिया वाहन चौडा रास्ता में नहीं आ सकेंगे। केवल दुपहिया वाहन आ सकेंगे जो गोपालजी के रास्ते से आगे त्रिपोलिया टी पॉइंट की तरफ नही जा सकेंगे। चौडा रास्ता में आने वाले दुपहिया वाहन समानान्तर मार्गों से निकाले जाएगे।

रामगढ मोड से किसी भी प्रकार के भारी वाहन व मध्यम वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे एवं ना ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अन्दर आने दिया जाएगा। गढ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी बाजार होकर नहीं जा सकेगें। चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाईयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकेगें। इसी प्रकार गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्सन किया जाएगा।संजय सर्किल से ई-रिक्शा, रिक्शा, तांगा, ठेला, बस चांदपोल बाजार होकर नहीं जासकेगे।संजयसर्किलसेकेवलदुपहियावाहननाहरगढ रोड तक आ सकेगे । गणगौर माता मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन ई-रिक्शा, रिक्शा, तांगा, बस व मिनीबस का आवागमन बन्द रहेगा।

त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग 3 बजे के बाद निषेध रहेगी। सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ की तरफ से बडी चौपड़ की तरफ आने वाली बसों का प्रवेश निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट से सुभाष चौक व सुभाष चौक से सांगानेरी गेट आने व जाने वाली बसे घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक की ओर आवागमन रहेगातथा रामगंज चौपड की तरफ से बडी चौपड होकर चलने वाली बसे घाट बाजार घाटगेट से सांगानेरी गेट, एमआई रोड आ सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here