खोले के हनुमान जी मंदिर में गूंजी रामचरितमानस की चौपाइयां

0
315

जयपुर।  श्री खोले के हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्र के 9 दिवसीय धार्मिक उत्सव में शुक्रवार को रामचरितमानस की चौपाइयों के सस्वर पाठ हुए। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि शाम छह से रात्रि 10 बजे तक 108 आसन पर श्रद्धालुओं ने रामचरितमानस के पाठ किए। चांदपोल हनुमान, सांगानेरी गेट हनुमानजी, पापड़ के हनुमानजी, ढहर के बालाजी सहित अनेक मंदिरों में भी भक्तों ने मानस के पाठ प्रारंभ किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here