कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार से दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगी

0
339
Priyanka Gandhi will be on a two-day Rajasthan tour from Sunday
Priyanka Gandhi will be on a two-day Rajasthan tour from Sunday

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु पार्टी के प्रचार के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा जालौर लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में विशाल जनसभा को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगी।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी साथ रहेंगे। वहीं 15 अप्रैल को प्रियंका गांधी वाड्रा प्रातः 11 बजे अलवर में रोड शो करेंगी तथा दोपहर 1:30 बजे दौसा लोकसभा क्षेत्र के बांदीकुई में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।

इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी से सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अनेक वरिष्ठ नेता साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here