रामनवमी महोत्सव: एक लाख एक मठरी श्री नाथ जी की तरफ से होगी रामलला को भेंट

रामनवमी महोत्सव पर एक लाख एक मठरी श्री नाथ जी की तरफ से रामलला मंदिर में भेंट की जाएगी। यह महाप्रसाद नाथद्वारा से रवाना होकर भीलवाड़ा,जयपुर ,मथुरा लखनऊ होते हुए सौलह अप्रेल को अयोध्या पहुंचेगा।

0
231
Ram Navami Festival: One Lakh Ek Mathri will be gifted to Ramlala from Shri Nath Ji.
Ram Navami Festival: One Lakh Ek Mathri will be gifted to Ramlala from Shri Nath Ji.

जयपुर। रामनवमी महोत्सव पर एक लाख एक मठरी श्री नाथ जी की तरफ से रामलला मंदिर में भेंट की जाएगी। यह महाप्रसाद नाथद्वारा से रवाना होकर भीलवाड़ा,जयपुर ,मथुरा लखनऊ होते हुए सौलह अप्रेल को अयोध्या पहुंचेगा। उसके बाद रामनवमी के महापर्व पर सभी भक्तों को वितरित किया जाएगा।

इसके अलावा श्री रामचंद्र जी मंदिर चांदपोल बाजार से इस प्रसाद का वितरण शुरू होगा। यह महाप्रसाद नाथद्वारा से अयोध्या महाप्रसाद यात्रा को रवाना होकर मदन गोपाल राम को एक लाख खाजा के श्री रामनवमी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार राकेश गोस्वामी एवं चिरंजीवी विशाल बाबा के सानिध्य में एक लाख एक मठरी श्री नाथ जी मंदिर नाथ द्वारा से रवाना होकर भीलवाड़ा, जयपुर, मथुरा, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी। सभी भक्तो को रामनवमी के महापर्व पर यह प्रसाद वितरित किया जाएगा। भीलवाड़ा, जयपुर मथुरा व लखनऊ में दस-दस हजार मठरिया भक्तो को वितरित की जाएगी। बाकी शेष साठ हजार एक मठरी अयोध्या में रामलला के द्वार रामनवमी के महापर्व पर वितरित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here