मॉ वैष्णो देवी दरबार में मनाया माता रानी का जन्म दिन  केक काटकर मनाई खुशी

चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर मानसरोवर, थड़ी मार्केट स्थित  में मॉ वैष्णों दरबार में रविवार को माता रानी का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से  मनाया गया।

0
410

जयपुर। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर मानसरोवर, थड़ी मार्केट स्थित  में मॉ वैष्णों दरबार में रविवार को माता रानी का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से  मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी के समक्ष अनेकों प्रकार कि मिठाई और छप्पन भोग अर्पण किए। रविवार देर रात तक माता रानी के दरबार में भजनों की बयार बहीं। भजन कलाकार दिलीप कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है भजन पर मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी भक्त नाचते हुए नजर आए।

माता के जन्म दिवस पर मैया की सबसे लाड़ली आशा ने अपने अन्य सेवादारों के साथ मिलकर मंदिर की हर व्यवस्था को संभाला। मैया रानी के जन्म दिवस पर माता रानी ने तलवार से केक काट कर अपने भक्तों के साथ जन्म दिन की खुशियां मनाई।

होगा विशाल भंडारे का आयोजन

 चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर माता रानी के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिससे पहले माता रानी के समक्ष मंदिर प्रांगण में हवन कर प्रदेश में सुख –शांति की कामना करेंगे ।जिसके बाद कन्या पूजन किया जाएगा। सेवादार गुड्डू भैया व रिंकू सरदार ने बताया कि करीब 20 वर्ष से अधिक समय से माता रानी दरबार में इस तरह से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि समापन पर पूजा के सामान का विसर्जन आमेर के मावठे में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here