वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जयपुर दौरा:फोर्टी ने जयपुर में जीएसटी ट्रिब्यूनल ब्रांच खोलने की रखी मांग

0
553
Finance Minister Nirmala Sitharaman's visit to Jaipur
Finance Minister Nirmala Sitharaman's visit to Jaipur

जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर दौरे पर रहीं। यहां उन्होंने सबसे पहले बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्‍थान सीए फाउंडेशन के कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री ( फोर्टी)के संरक्षक सुरजाराम मील और यूथ विंग के प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल के साथ फोर्टी के पदाधिकारियों ने निर्मला सीतारमण का स्वागत किया। इस मौके पर फोर्टी कोषाध्‍यक्ष नरेश गोयल , उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और नीलम मित्तल,एक्सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा, महाप्रबंधक दिव्या भटनागर शामिल थे।

इसके बाद होटल क्लार्क्स आमेर में वित्‍त मंत्री सीतारमण ने उद्योग और व्यापार के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इसमें सुरजाराम मील ने जयपुर में जीएसटी ट्रिब्यूनल की मांग रखी ताकि जीएसटी संबंधित विवादों का निस्तारण प्रदेश में ही हो सके। यूथ विंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल ने माइनिंग इंडस्ट्रीज की जीएसटी से संबंधित समस्या से वित्‍त मंत्री को अवगत कराया। अग्रवाल ने कहा कि माइनिंग इंडस्ट्री में स्‍टोन क्रेशर पर बिक्री बिल पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है लेकिन और इसी ट्रेड में रॉ मैटेरियल खरीद पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है।

इससे व्यापारी का इनपुट कैपिटल ब्लॉक हो जाता है। इसलिए या तो इनपुट रिफंड तुरंत किया जाए या आउटपुट बढ़ाया जाए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्टी के दोनों सुझावों पर गंभीरता से सुना और लोकसभा चुनाव के बाद इस पर प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here