बारह साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
307

जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस ने बारह साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ लूट, मारपीट, नबकजनी व एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज है। आरोपी एक स्थाई वारंट में वांछित भी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनावों के चलते एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते सुभाष चौक थाना पुलिस ने 2022 से वांछित इनामी सक्रिय अपराधी अनिल उर्फ पिंची को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अनिल उर्फ पिंची के विरूद्ध लूट-पाट, नकबजनी, मारपीट व एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है तथा वर्ष 2016 से एक स्थाई वारंट में वांछित चल रहा था। आरोपित सक्रिय बदमाश है जो एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में वर्ष 2022 से वांछित चल रहा था

जान से मारने की धमकी देकर बिल्डर से मांगे पचास लाख, वाट्सअप कॉल किया था

एक बिल्डर को किसी ने जान से मारने की धमकी देकर पचास लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। मामले की जांच मानसरोवर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसारी शक्तिनगर त्रिवेणी नगर निवासी योगेश कुमार सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह बिल्डर है। हाल ही में उसने यह काम शुरू किया है।

4 अप्रैल को किसी ने उसके वॉट्सअप कॉल किया और कहा कि अगर तू अपनी जान की सलामती चाहता है तो पचास लाख रुपए दे देना। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पीड़ित को इंटरनेट सर्वर का उपयोग कर वॉट्सअप कॉल किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ही एक कंपनी बनाई है। पीड़ित एक बिल्डर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here