सस्ते में डॉलर के चक्कर में युवक ने गंवाए एक लाख

0
262
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। एक युवक ने सस्ते डॉलर के चक्कर में एक लाख रुपए गंवा दिए। घटना को लेकर पीड़ित ने मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बस्सी निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि प्राइवेट जॉब करता है। सांगानेर में उसे एक युवक मिला, जिसने डॉलर बदलने की बात कहीं और कहा कि उसके पास तीन-चार लाख रुपए के डॉलर है।

आरोपी ने इनकों एक लाख रुपए लेकर बदलने की बात कहीं। इस पर पीडित ने आरोपी को एक लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी युवक ने पीडित को एक रुमाल की गठरी पकड़ा दी। आरोपी ने कहा कि इसमें डॉलर है। युवक ने आरोपी के जाने के गठरी खोल कर देखी तो उसमें साबून की बट्टियां मिली। इस पर पीड़ित को ठगी का पता चला। यह घटना 15 अप्रैल की है।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि सस्ती दर पर डॉलर मिलने के चक्कर में युवक झांसे में आ गया। डॉलर बदलने के बहाने लोगों को ठगने वाली शहर में गैंग सक्रिय है। जो कि वारदात कर फरार हो जाती है। मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बदमाश रुमाल में साबून रखकर डॉलर कहकर उसकी गठरी बांध कर पीड़ित को दे गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here