गोविंद देवजी मंदिर में चैतन्य महाप्रभु 538 जयंती महोत्सव संपन्न

0
197

जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को चैतन्य महाप्रभु 538 जयंती महोत्सव की श्रृंखला में ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी के महंत गोपाल रोपडा ने गोनेर रोड पर कीर्तन उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें ठाकुर श्री गोपाल जी का प्रात काल पंचामृत से अभिषेक किया गया। और उन्हे  पित वस्त धारण करवाए गए। गौरांग महाप्रभु मंडल एवं महिला संकीर्तन मंडल द्वारा महाप्रभु द्वारा बधाई पद गाए गए। इस अवसर पर गीता गायत्री मंदिर के महंत राजकुमार शर्मा ,मंदिर श्री दामोदर जी के महंत श्रीमलय गोस्वामी सम्मलित हुए। औरंगजेब काल में जब ठाकुर जी को जयपुर लाया जा रहा था ,तब कई वर्षो तक यहां पड़ाव पड़ा था । आज इसी स्थान पर ठाकुर श्री जी की प्रति मूर्ति विग्रह की सेवा पूजा की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here