दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में हुआ पृथ्वी बचाओं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

0
409

जयपुर। शहर के पुरानी विधानसभा के सामने स्थित मन्दिर श्री रामचंद्र जी में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान शाखा जयपुर के तत्वावधान में रविवार को पृथ्वी बचाओ के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुरूआत गुरु आराधना व भजन गायन के साथ हुआ। तदोपरांत विभिन्न प्रकार के गेम , एक्टिविटी आदि के माध्यम से उपस्थित भक्तों को पर्यावरण संरक्षण, जाल संरक्षण, गुरू सेवा, सदाचार आदि महत्वपूर्ण विषयों को समझाया गया व इसके पालन का संकल्प करवाया गया।

इस अवसर पर दिव्यगुरु आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी लोकेशा भारती ने बताया कि आज जिस ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, असंतुलित पर्यावरण, प्रदूषण व इनसे उत्पन्न नाना प्रकार के रोग व्याधि से विश्व जूझ रहा हैं उसका समाधान सिर्फ़ हमारे दृढ़ संकल्प और उसके अनुरूप कार्रवाही से होगा। किन्तु इस प्रकार की दृढ़ता को प्राप्त करने के लिए कर्त्तव्यपरायण बनने के लिए सर्वप्रथम हमें स्वयं को जानना होगा और यह कार्य केवल ब्रह्मज्ञान के द्वारा ही संभव हैं।

उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा पर्यावरण संकट के समाधान के लिए संरक्षण कार्यक्रम चलाया का रहा है कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़-नाटक गीत- संगीत व भिन्न- भिन्न प्रकार की एक्टिविटी द्वारा लोगो को पर्यावरण के संरक्षण के महत्त्व को समझाया जा रहा है तथा उन्हें संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें। पृथ्वी बचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here