किशनगढ़ रेनवाल में खाद्य निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई

0
468

जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय) के निर्देशन मे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल को प्राप्त सूचना के आधार पर किशनगढ़ रेनवाल में खाद्य व्यवसाय फर्म रिद्धि सिद्धि किराना स्टोर, बासड़ी रोड़ पर निरीक्षण एवं खाद्य नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। कृष्णा ब्रांड एवं लोटस ब्रांड घी के 15 किलोग्राम के क्रमशः 5 एवम 15 टिन प्रथम दृष्टया नकली पाए जाने पर दोनों प्रकार के घी का नमूना लेने के पश्चात शेष घी को रिपोर्ट आने तक के लिए सीज किया गया।

खाद्य पदार्थ जांच लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, अवधेश गुप्ता और नंदकिशोर कुमावत तथा सहायक कर्मचारी लल्लू प्रसाद शर्मा तथा दोनो ब्रांड के घी के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here