व्यापारी से 71 लाख की लूट, जमीन खरीदने के लिए आया था सीकर से

0
320
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मंगलवार को स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एक व्यापारी से मारपीट कर 71 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने व्यापारी की कार में भी जमकर तोड़फोड़ की है। पीडित व्यापारी सीकर से जमीन खरीदने के लिए रुपए लेकर जयपुर आया था और वह अपने रिश्तेदार के यहां पर ठहरा हुआ था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को सीकर निवासी देंवेंद्र जांगिड कार लेकर कहीं जा रहा था। सुमेर नगर विस्तार वीटी रोड पर एक काले रंग की स्कर्पियों कार ने उसकी गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोका। कार से आधा बदमाश उतरे और उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद बदमाश व्यापारी से मारपीट कर 71 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए। इस पर पीडित ने घटना की जानकारी कंट्रोल रुम को दी। इस पर डीसीपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।

एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा ने बताया कि देवेंद्र जयपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आया था और वह कुछ दिन से अपने रिश्तेदार के यहां पर रुका हुआ था। मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वहीं कार के नम्बरों के आधार पर भी बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here