यातायात जन-जागरूकता बाइक रैली का फ्लैग ऑफ़ कर किया रवाना

0
385

जयपुर। राजधानी जयपुर में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर की ओर से आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आमजन में लोकप्रिय राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम का सहयोग से यातायात जनजागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन प्रीति चन्द्रा ने राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम के खिलाडी रवि चन्द्रन अश्विन, ट्रेन्ट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, कुमार संगाकारा आदि के साथ वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यातायात जन जागरूकता वाहन रैली होटल मेरीयट से रवाना होकर जवाहर सर्किल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जेडीए चौराहा, रामबाग, बाईस गोदाम, राजमहल टी-पॉईंट, गवर्नमेंट प्रेस, संसार चंद्र रोड होकर रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर तक निकाली गई। इस रैली में यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन, यातायात प्रियदर्शिनी वाहन, महिला हेल्पलाइन 1090 के वाहन, यातायात पुलिस की बाइक तथा निर्भया स्क्वॉड की ओर से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्ले कार्ड, फ्लेक्स बैनर आदि के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण समीर दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त जितेन्द्र सिंह एवं राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी, कोच एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here