चिंता हरण काले हनुमान मंदिर में छठी महोत्सव मनाया

0
581
Sixth festival celebrated in Chinta Haran Kale Hanuman Temple
Sixth festival celebrated in Chinta Haran Kale Hanuman Temple

जयपुर। मानसरोवर प्रजापति विहार श्री चिंताहरण काले हनुमान मंदिर में हनुमंत जन्मोत्सव के तहत छठी महोत्सव मनाया गया । आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर फूल बंगला झांकी सजाई ।

भगवान को गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया इस मौके पर त्रिवेणी सत्संग मंडल द्वारा श्री सीताराम संकीर्तन का आयोजन किया गया । बधाई गान उछाल में भक्तों ने कपड़े खिलौने सूखे मेवे फलों की उछाल हुई । इस अवसर पर संत महंतों भक्तों ने हनुमान जी की महाआरती की महाआरती के पश्चात भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here