सुदामा चरित्र के साथ भागवत कथा का समापन

0
182
Bhagwat Katha ends with Sudama character
Bhagwat Katha ends with Sudama character

जयपुर। पटेल मार्ग मानसरोवर पर सुधा एनक्लेव स्थित श्री सीताराम जी मंदिर में शनिवार को भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

महिला मंडल की संयोजिका इंदिरा शर्मा ने बताया की व्यास पीठ से उमेश महाराज ने सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद, कलियुग वर्णन, परीक्षित मोक्ष की कथा का श्रवण कराया। सुदामा चरित्र में उन्होंने कहा कि जो संतुष्ट नहीं है वह गरीब है। धन से कोई अमीर या गरीब नहीं होता। मन जिसका बड़ा होता है वह ही सबसे बड़ा अमीर है। एक अन्य प्रसंग में उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करना ही यज्ञ है। मनुष्य जीवन में सच्ची मित्रता से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। हवन के बाद भंडारा प्रसादी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here