होटल की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा

0
427
Police raids hookah bar
Police raids hookah bar

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए हुक्का पिलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही चौदह लोग हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। पुलिस ने वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई चित्रकूट थाना इलाके में स्थित पहोटल वियना गांधी पथ के चौथे फलोर पर संचालित कोको बार में की गई जो एक होटल की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर होटल की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।

इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर चौदह व्यक्ति हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे देवान्शु,करण सिंह,शिव सिंह,आबिद खान को होटल में नौजवान लोगों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here