श्री सैन महाराज का 724 वा जयंती महोत्सव:भजन संध्या प्रतिभावान बच्चों का हुआ सम्मान

0
252

जयपुर। श्री सेन महाराज की 724 वा जयंती महोत्सव जयपुर में समाज बंधुओं द्वारा भक्ति भाव से मनाया गया। मुख्य आयोजन श्री सैन जयंती महोत्सव समिति इमली का चौराहा जलाल मुंशी का रास्ता पुरानी बस्ती मंदिर श्री सेन जी महाराज रघुनाथ जी के मंदिर में हुआ । कार्यक्रम के संयोजक घनश्याम सेन लाडू वाले ने बताया कि प्रातः भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण करा शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाया।

महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज ने भगवान की पूजा अर्चना कर निज मंदिर से 25 वी कलश यात्रा को रवाना किया यात्रा विभिन्न मार्गो से होती पारीक कॉलेज झोटवाड़ा रोड के नारायणी माता मंदिर पहुंची कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण सैन महाराज की चित्र झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही जगह-जगह समाज बंधुओं ने यात्रा का स्वागत सत्कार किया ।

नारायणी माता मंदिर पहुंचकर भक्तों ने माता की महाआरती की। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ । गोपाल सैन एंड पार्टी द्वारा सेन महाराज का भजनों के माध्यम से गुणगान किया । समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया समाज के प्रबुद्ध जन, भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा, आईएएस अधिकारी गणमान्य लोगों ने आयोजन में शिरकत की शहरभर से सैन समाज की महिलाएं पुरुष शामिल हुए। इसके अलावा जयपुर में कई अन्य विभिन्न संस्थाओं की ओर से सैन महाराज का जन्मोत्सव मनाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here