दर्श अमावस्याः गलता जी में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया दान पुण्य

0
721
Thousands of devotees took bath in Galta Ji on Darsh Amavasya for charity.
Thousands of devotees took bath in Galta Ji on Darsh Amavasya for charity.

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतपीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में मंगलवार को दर्श अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दान-पुण्य आदि किया।

श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में दर्श अमावस्या मनाई गई। इस अवसर पर मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन रहा और यह क्रम दिनभर चलता रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया तत्पश्चात ठाकुर जी के दर्शन किए एवं गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात श्री गलता पीठ में निरन्तर चल रहे अन्नक्षेत्र में प्रसादी ग्रहण की व गायों को चारा खिलाया एवं दान-पुण्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here