श्री लखेरा समाज युवा संगठन का शपथग्रहण परिचय सम्मेलन 19 मई को

0
402
Swearing-in introduction conference of Shri Lakhera Samaj Youth Organization on 19th May
Swearing-in introduction conference of Shri Lakhera Samaj Youth Organization on 19th May

जयपुर। श्री अखिल राजस्थान लखेरा हिंदू महासभा के सानिध्य में युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन जयपुर में होगा। महासभा अध्यक्ष गोवर्धन पचेवर ने बताया कि इस समारोह में आल इंडिया से समाज बंधु एवं मातृ शक्ति आ रहे हैं जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। संगठन के मुख्य संयोजक घनश्याम चावंडिया ने बताया कि मोती डूंगरी गणेश जी को निमंत्रण पत्र देने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही यह संगठन बनाया गया है जो महासभा के मार्गदर्शन में कार्य करेगा।

युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से ही जिला स्तर पर संगठन बनाए जा रहे हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजनीति से जुड़े हुए पदाधिकारियों एवं समाज सेवीयों को भी आमंत्रित किया गया है। महासभा के सानिध्य में महिला मंडल का भी गठन किया जा चुका है इस कार्यक्रम में महिलाओं की भी भारी तादाद में उपस्थित होने की संभावना है। इस मौके पर रामप्रताप ,नवल , दिनेश , जगदीश सलेमपुर, वेदप्रकाश ,नोरतन , सत्यनारायण अलीगढ़, सुरेश , रूपनारायण ,चिरंजी लाल , रामकिशोर, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here