डाक विभाग की सेवाएं से जोड़ने के लिए विशेष बीओ लेवल कैम्प का आयोजन

0
483

जयपुर। परिमण्डलीय कार्यालय के आदेशों और मण्डलीय कार्यालय के निर्देशन में गुरूवार को बीलवा ग्राम पंचायत भवन में आम जनता को डाक विभाग की सेवाएं से जोड़ने  के लिए विशेष बीओ लेवल कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजित विशेष शिविर में डाक विभाग की सभी बचत योजनाओं ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक,टाटा ग्रुप द्वारा ग्रुप एक्सीडेंटल बीमा के साथ-साथ सीईएलसी आधारित सेवाएं आधार में मोबाइल नम्बर अपडेशन,आधार लिंक के जरिये एईपीएस भुगतान, यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान तथा आधार नामांकन व संशोधन संबंधी जानकारी,सेवाएं शिविर में दी गई।  शिविर मे जयपुर पूर्व उप मण्डल प्रभारी बी.एल.वर्मा, डाक सहायक मोहित, सुप्रीम जैन सिस्टम मैनेजर, खुशबु शर्मा, (जीडीएस) शाखा डाकपाल विष्णु और सहायक शाखा डाकपाल संतोष उममदं ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में बीस नए डाक बचत खाते और इक्कीस नये  नामांकन-आधार अपडेट किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here