तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई,हादसे में एक युवक की मौत

0
227

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में स्थित स्टैच्यू सर्किल पर शुक्रवार सुबह पर तेज रफ्तार कार पलट गई। इस हादसे में एक युवक मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि रोड पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के चलते कार बिजली पोल से टकराई और एयर बैग खुलने के बाद भी कार सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों के लिखित में देने पर बिना केस दर्ज किए शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस हादसे की जांच दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस कर रही है।

दुर्घटना थाना (दक्षिण) थानाधिकारी सुभाष चन्द बिश्नोई ने बताया कि हादसे में जय सुरोलिया (24) निवासी शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली की मौत हो गई, जो जय होटल कारोबार से जुड़ा हुआ था। जय सुरोलिया शुक्रवार सुबह अपनी कार से स्टैच्यू सर्किल से जा रहे था। इस दौरान सड़क पर अचानक दौड़ते हुए कुत्ता सामने आ गया। उसे बचाने के चलते तेज रफ्तार कार पलटी खाकर बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुलने के साथ ही बिजली पोल टूटकर नीचे गिर गया।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जैसे-तैसे संभालने की कोशिश की। इधर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जय को कार से बाहर निकाल कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भिजवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाने से मना करते हुए पोस्टमार्टम नहीं करवाने की एप्लीकेशन दी। पुलिस ने परिजनों की सहमति पर पंचनामे की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here